वेलिंगटन । न्यूजीलैंड ने यहां पहले टेस्ट में टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मेजबान टीम का यह फैसला सही साबित हुआ। भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा 11 और कप्तान विराट कोहली 2 को शुरुआत में ही खो दिया। पहले सत्र में टीम इंडिया ने 50 से भी कम रन बना पायी। बारिश की बाधा के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया है। इससे पहले चायकाल तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 38 और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 रन बना लिए थे। बल्लेबाज हनुमा बिहारी का विकेट गंवाने के बाद ऋषभरहाणे का साथ देने आए। छठे विकेट के लिए दोनों ने चायकाल तक 21 रन बना लिए। बारिश के कारण अभी तक तीसरे और अंतिम सत्र का खेल शुरू नहीं हो पाया है। पिच और मैदान को कवर्स से ढका गया है।
दूसरे सत्र में भारत ने अपने 2 विकेट मयंक अग्रवाल 34 और हनुमा विहारी 7 के रूप में खो दिये। इस तरह भारत की आधी टीम 101 रनों पर ही पेवेलियन लौट गयी। मंयक के बाद हनुमा उतरे पर ज्यादा देर टिक नहीं पाये। वह 20 गेंदें खेलकर एक चौके की मदद से मात्र 7 रन ही बना पाए थे।
भोजनकाल तक ही भारत ने तीन विकेट खो दिये। । युवा पृथ्वी शॉ सपफल नहीं रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गये।