बिलासपुर । शासकीय जे.पी. वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मैं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शा अतिथि प्रो, गौरीदत्त शर्मा कुलपति, अटल ब्रिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर अध्यक्ष डॉ. समरेद्र सिंह, राज्य एन.एस.एस. अधिकारी एवं पदेन सचिव छ.ग. शासन, विशिष्ट अतिथि डॉ. विमल पटेल प्राध्यापक भूगोल विभाग डी.पी. विप्र महाविद्यालय, सदस्य एवं राज्य सलाहकार समिति राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक व आयोजक अटल बिहारी विश्वविद्यालय, बिलासपुर उपस्थिति थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने स्वागत माषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो, गौरीदत्त शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य का अपना लक्ष्य होता होता है जब कभी वह लक्ष्य से दूर होता है तो निराशा का भाव उत्पन्न होता है और वह व्यसन का शिकार हो जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं को विवेकानंद के आदर्श एवं उनके बताये सदमार्ग पर चलते हुए अपने अंतर्मन की शक्ति को जागृत करना चाहिए। अध्यक्ष समरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति निरूपित करते हुए एन.एस.एस. में आदर्श युवा निर्माण पर बल दिया। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ. सुजीत नायक मनोचिकित्सक एवं विभागाध्यक्ष सिम्स तथा डॉ. बी.के. बनर्जी मनौरोग विशेषज्ञ राज्य मानसिक चिकित्सालय सेन्दरी, बिलासपुर ने प्रोजेक्टर एवं सलाईड के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नशे के शिकार युवाओं का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए प्रदेश में प्रचलित विभिन्न प्रकार मादक पदार्थों से होने वाली बीमारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं उत्पन्न बीमारियों के निराकरण व उपचार पर अपनी बात रखी। चिकित्सकों ने युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु आगाह किया। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी मंजू बहन ने आध्यात्म के द्वारा इन्द्रियों पर नियंत्रण एवं ध्यान तथा योग के माध्यम से मानसिक, आत्मिक तथा व्यवहारिक शुद्धि पर अपनी बात कही। श्रीमती राधिका आडवाणी ने योग के माध्यम से नशा मुक्ति पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बिलासपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार तिवारी जिला संगठक, बिलासपुर ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. के.के. सिन्हा ने किया।