बिलासपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के टिकरापारा सेवाकेन्द्र द्वारा सी.जे. पटेल ग्राउण्ड, दयालबंद में आयोजित महाषिवरात्रि महोत्सव का आज सेवाकेन्द्र के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा परमात्मा की याद व आरती के साथ शुभारम्भ किया गया। आरती में गुजराती समाज एवं जलाराम सत्संग मण्डल के सक्रिय सदस्य नटवर भाई सोनछात्रा, गोपाल कक्कड़, दिलीप भाई, अनिल सिरवानी, प्रणव सरकार, श्रीमती उषा साहू, संदीप बल्हाल सहित सेवाकेन्द्र की बहनें व भाई उपस्थित रहे। सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने बताया कि द्वादष ज्योतिर्लिंग व 40 फीट ऊंचे षिवलिंग के साथ गुफा के अंदर माउण्ट आबू से लाई गई 58 मूर्तियां सजायी गईं है जिन्हें चार युग- सतयुग, त्रेता, द्वापर व कलयुग दर्शन व गुप्त कल्याणकारी संगमयुग में परमात्मा षिव के अवतरण के रूप में चित्रित किया गया है। साथ ही शांति अनुभूति के लिए ध्यान कक्ष भी बनाया गया है। झांकी दर्शन पूर्णत: नि:शुुल्क है। दीदी ने बताया कि 23 फरवरी से प्रात: 7 से 8.30 बजे नि:शुल्क सात दिवसीय मेडिटेशन कैम्प का आयोजन झांकी प्रांगण में ही किया गया है।