खरगोन । खरगोन के नवग्रह मेले में सुपर डुपर अभिनेता गोविंदा ने मेले में आयोजित डांस के प्रोग्राम में आने से पूर्व खरगोन विधायक रवि जोशी के यहां आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा कि मैं मैं अभिनेता से नेता बना और अब राजनीति से संयास ले लिया है मैं यहां मेले में खरगोन जिले वासियों को अपना शहर की स्वच्छता को बनाए रखने की अपील करता हूं साथ ही खरगोन विधायक रवि जोशी और संस्कृति चिकित्सा राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी साधो का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे खरगोन में आने का अवसर दिया गोविंदा ने कहा कि जिन्होंने अपने मां-बाप की सेवा सच्चे मन से सेवा की उसके नौ ग्रह की प्राप्ति हो गई ,आयोजित कार्यक्रम से देरी से पहुंचे गोविंदा का बेसब्री से मेले में इंतजार कर रहे हैं लोगों का गुस्सा उस वक्त मर गया जब देर से आने के बाद भी स्टेज की हाइट कम होने के कारण भीड़ को गोविंदा की झलक नहीं देख पा रही थी जिस कारण आक्रोश में उन्होंने अपना गुस्सा कुर्सियों को तोड़कर शांत कर दिया गोविंदा ने नवग्रह मेले में सुप्रसिद्ध गाने आपके आ जाने से ,और लोग कहते हैं उनसे,जैसे कई गाने गाकर डांस कर लोगो को मनमोहित कर दिया गोविंदा रात करीब 10.30 बजे मंच पर डांस की प्रस्तुति के लिए पहुंचे। 15 सदस्यों ने भी गोविंदा के साथ डांस किया। एक्टर के डांस का सिलसिला लगभग 45 मिनट तक चला था। गोविंदा ने ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता.. गीत से डांस की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आप के आजाने से..., आप के आजाने से..., अंगना में बाबा दुवारे पे मां... तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं... जैसे गीतों पर डांस किया। उन्होंने प्रसिद्ध डायलॉग हमको हमार चंद्रमुखी का याद आ रहा है, ऐ चंद्रमुखी... ऐ चंद्रमुखी, हटा सावन की घटाए खा खुजा बत्ती बुझा सो जा डायलॉग सुनाकर खुब वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, विधायक रवि जोशी, झूमा सोलंकी, केदार डावर, ग्यारसीलाल रावत, चंद्रभागा किराडे, सचिन बिराला, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेला अधिकारी संजय रावल महेश वर्मा सहित अन्य नगर पालिका कर्मचारी और प्रशासन मौजूद रहा