Select Date:

कोतवाली चौक में बनेगा मल्टीलेवल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

Updated on 01-05-2020 12:02 PM

बिलासपुर । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निगम के सिटी कोतवाली के सामने स्थित औषधालय परिसर में जल्द ही मल्टीलेवल कमर्शियल कांपलेक्स का निर्माण होगा। इसी तरह 10 दुकानें तोडक़र और 2 मंदिर को शिफ्ट कर तेलीपारा काली माता मंदिर चौक से लेकर कोतवाली चौक तक 18 मीटर सडक़ चौड़ीकरण का विस्तार होगा। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शनिवार की सुबह औषधालय परिसर, सिटी कोतवाली, तेलीपारा मार्ग सहित स्मार्ट सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। 
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी कोतवाली के सामने स्थित निगम के औषधालय परिसर में मल्टीलेवल कमर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण होगा, जहां पार्किंग की सुविधा भी होगी। परिसर का निरीक्षण कर  जल्द से जल्द प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों को दिए। इसी तरह कमिश्नर पाण्डेय ने सिटी कोतवाली चौक से लेकर काली माता मंदिर चौक तक पैदल चलकर सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सडक़ के चौड़ीकरण की वैकल्पिक व्यवस्था पर उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 10 दुकानों को तोडक़र और काली माता मंदिर और उसके बगल मंदिर को शिफ्ट का काली माता मंदिर के बाद से सिटी कोतवाली परिसर के दीवार तक सरकारी जमीन जिसे उपयोग में लेकर सडक़ चौड़ीकरण किया जा सकता है। इसपर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सडक़ चौड़ीकरण करने के लिए दुकानों को हटाकर और मंदिर को शिफ्ट का स्टीमेट एवं संपूर्ण प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने व्यापार विहार निर्माणाधीन स्मार्ट सडक़ का निरीक्षण किया। उन्होंने सडक़ के अंतिम छोर से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक जायजा लिया। एफसीआई मोड़ का निर्माण करने, श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास बचे सडक़ का निर्माण एवं नागदौन कॉलोनी से लेकर भारतीय नगर चौक तक एक तरफ किए सडक़ का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।  इस दौरान पाइप फिटिंग से लेकर कुछ और तकनीकी दिक्कतें आने की बात ठेकेदार ने कही। इसपर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सभी दिक्कतों को दूर कर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा मार्च के द्वितीय सप्ताह तक सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करें अन्यथा ठेकेदार पर पेनाल्टी संबंधित कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कुछ तकनीकी खामियां आने पर कंसल्टेंट कंपनी के इंजीनियर एवं निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं रहने पर निगम के उप अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मिट्टी तेल गली स्मार्ट सडक़ का निरीक्षण किया। यहां भी निगम की संबंधित उप अभियंता उपस्थित नहीं थी, जिस पर कमिश्नर से पाण्डेय ने उप अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  इस दौरान उन्होंने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में तेजी लाने एवं फरवरी आखरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। निरीक्षण के दौरान उपयुक्त खजांची कुम्हार, सहायक अभियंता सुरेश बरुआ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
कोतवाली परिसर के लिए भी बेहतर प्लान बनाने दिए निर्देश 
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने सिटी कोतवाली थाना परिसर स्थित खाली जमीन के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने थाना  परिसर के खाली जमीन के बेहतर उपयोग करने मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए प्लान एवं स्टीमेट बनाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। 
 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 November 2024
बेमेतरा । दीपावली पर्व के मद्देनजर, जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दिवाली के दौरान…
 01 November 2024
बेमेतरा। दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणवीर शर्मा ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कंतेली कसार के वृद्धा आश्रम का दौरा किया। उनके साथ पुलिस…
 01 November 2024
रायपुर :  मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सार्थक पहल से जशपुर जिला पर्यटन के क्षेत्र में नया रूप ले रहा है। इसके साथ ही व्यापक स्तर पर एडवेंचर और…
 01 November 2024
* रायपुर से राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड तक चलेंगी बीआरटीएस बसेंरायपुर I नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड में 04 से 06 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्योत्सव एवं राज्य…
 01 November 2024
रायपुर I राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर  को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथिगण शामिल होंगे। इस क्रम…
 01 November 2024
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 01 नवंबर को अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सन्त…
 01 November 2024
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़  राज्य निर्माण…
 31 October 2024
कवर्धा  I उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से जिला कबीरधाम के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों के गन्ना विक्रेता किसानों करोड़ों रुपए का दीपावली बोनस मिला है जिससे…
 31 October 2024
रायपुर । मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तीकरण  योजनान्तर्गत कार्यरत्  राज्य के विभिन्न जिला/जनपद पंचायत संसाधन केन्द्रों में कार्यरत् संकाय सदस्य, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी  के कुल 330 कर्मचारियों के पूर्व…
Advertisement