बिलासपुर । 2 दिन पहले सकरी बाईपास राइस मिल के पास मिली लाश की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही इस मामले में लगातार मृतक राधेश्याम साहू की पत्नी लता साहू मोर्चा खोलकर मामले को उलझा रही है मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्टअटैक बताया गया है लेकिन मृतक की पत्नी के गले यह दलील नहीं उतर रही मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि गांव के ही कुछ लोगों ने राधेश्याम साहू की हत्या की है वही मृतक के परिजन डॉक्टर और पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं इस मुद्दे पर शनिवार को मृतक की पत्नी लता साहू और परिजनों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने सकरी थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। इससे पहले भी यह लोग सकरी बाईपास कलेक्ट्रेट और सिम्स का घेराव कर चुके हैं इस मामले में निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम फिर से कराने की मांग की जा रही है शनिवार को सकरी थाने के घेराव की खबर सुनकर भागे भागे आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने किसी तरह समझाइश देकर महिलाओं को वापस भेजा लेकिन जिस तरह लगातार महिलाएं धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर दबाव बना रही है उससे लगता नहीं कि मामला सुलझ गया है पुलिस ने इसे भले ही टाल दिया हो लेकिन इनकी मांग जब तक पूरी नहीं होगी इसी तरह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा