बिलासपुर । जिले में धान खरीदी केन्द्रों पर जिस तरह की लापरवाही बरती जा रही है उससे किसान त्रस्त, परेशान, दुखी व आक्रोशित होने लगे हैं। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के मांन सम्मान व धान खरीदी को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। तो वहीं धान खरीदी केन्द्रों में तैनात जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की बदइंतजामी व लापरवाही के कारण किसानों को खासी परेशानी हो रही है। बिलासपुर के निकट कोटा क्षेत्र के कई धान खरीदी केन्द्र सेवा सहकारी समिति कोटा तथा धान खरीदी केंद्र पिपरखुंटी व बेलगहना में बारदाना नहीं होने का बहाना बनाकर किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है। क्षेत्र के किसान रोज सुबह से लेकिन शाम तक बैठे हुए इंतजार कर रहे लेकिन नहीं पहुंचा अब तक बारदाना दोपहर शाम रात तक खरीदी केन्द्रों का चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें बस बारदान अभी तक नहीं आया है बोलकर वापस लौटाया जा रहा है। पूरे चार से पांच दिनों तक उक्त तीनों केन्द्रों में यही हाल है। जिसके कारण पांच दिनो से किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बावजूद भार्राशाही में मशगूल अधिकारी इस ओर ध्यान देने की बजाय किसानों को बेरंग वापस लौटाने में अपनी ऊर्जा खापाने में लगे हुए हैं।