सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इस बार भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं रहेगा। वॉ ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद टीम की बल्लेबाजी बेहतर हो गयी है। ऐसे में उनकी टीम भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। वॉ के अनुसार पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब स्मिथ और वॉर्नर गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंध के कारण टीम से बाहर थे। भारतीय क्रिकेट टीम इस साल चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी। यह टेस्ट इस साल के अंत में दिसंबर 2020 में शुरू होगी। इससे पहले 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। वॉ ने कहा, 'मुझे लगता है इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की प्रबल दावेदार होगी। हम पिच के बारे में अच्छे से जानते हैं वहीं दिन-रात्रि टेस्ट भारत के लिए एक नया अनुभव होगा। उन्होंने कहा, 'पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बल्लेबाज नहीं थे। अब टीम के पास स्मिटा और वार्नर के अलावा युवा बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन भी हैं। इसके साथ ही गेंदबाजी भी पहले से ज्यादा संतुलित नजर आती हैलगती है। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व की शीर्ष टीम से ऐसे में मुकाबला रोमांचक होना तय है। वॉ ने कप्तान टिम पेन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं।