अमेरिकी राष्ट्रपति >डोनाल्ड ट्रंप दो दिनी दौरे पर भारत आने वाले हैं। ट्रंप के भारत आने से पहले ही अमेरिकी सेना का विशेष विमान >Airforce-1 अहमदाबाद पहुंच गया है। आधुनिक हथियारों से लैस यह विमान दुनिया में सबसे शक्तिशाली विमान माना जाता है। Airforce-1 सबसे शक्तिशाली व्यक्ति की ताकत का प्रतीक माना जाता है।
Airforce-1 के साथ सीक्रेट सर्विस के अफसर आए हैं, जो सुरक्षा के इंतजामों को देखेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड इस विमान में 24 फरवरी को यहां आएंगे। 4,500 वर्गफुट वाले इस विमान में वे सारी सुविधाएं हैं जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है।
Airforce-1 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का >आधिकारिक विमान है, जो उन्हें तोहफे में मिलता है। 50 सालों से यह सिलसिला जारी है। समय के साथ ही इस विमान को और आधुनिक और सुरक्षित बनाया गया है। एंटी एयर मिसाइल सिस्टम से लैस इस विमान में ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम भी है।