(१०पीआर०२ओसी)
० बड़ी संख्या में दंड सहित पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक मौजूद रहे
बिलासपुर (ईएमएस)। शहर के अरपापार सरकंडा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के द्वारा "गुणवत्ता पथ संचलन" निकाला गया। दोपहर को तीन बजे अरपा के इंदिरा सेतु के सरकंडा छोर पर स्थित क्रिकेट अकादमी मैदान से शुरू हुये इस पथ संचलन में, बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।इस पथसंचलन को "गुणवत्ता पथ संचलन" नाम क्यो दिया गया ? यह पूछे जाने पर संघ के प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि आज के पथ संचलन में उन्ही स्वयंसेवको को शामिल किया गया, जो पूर्ण गणवेश व मान्य नियमो का पालन करते हुये इसमे भाग लेने पहुचे थे।
इसी के कारण आज के पथ संचलन में सिर्फ पूर्ण गणवेश में पहुचे स्वयंसेवकों को ही भाग लेने की अनुमति दी गई। आज इसमे शामिल होने पहुचे लगभग 80 ऐसे स्वयंसेवकों को सम्मिलित होने की अनुमति नही दी गई जो पूर्ण गणवेश में नहीं थे। यहां तक कि जिनकी दाढ़ी नहीं बनी हुई थी। उंन्हे भी इसमे शामिल नही किया गया। आज प्रदेश के सभी जिलों में यह पथ सँचलन निकाला गया। यहां बिलासपुर में दोपहर को 3 बजे इंदिरा सेतु के पास स्थित क्रिकेट अकादमी से निकाला गया यह पथ संचलन, घोष पथक के साथ वहां से महामाया चौक, सीपत चौक, नूतन चौक, और कपिलनगर व अरपा का पुराना पुल होते हुए सीपत चौक तक आकर वहां समाप्त हुआ।इसमे बड़ी संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक शामिल थे।
मनोज
२.००
१० फरवरी २०२०