राजनांदगांव। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने राज्य शासन के निर्देशानुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 7 हजार 500 वर्ग फीट तक शासकीय भूमि आबंटन अतिक्रमित भूमि का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन तथा नजूल पट्टों को फ्री होल्ड भूमि स्वामी हक में परिवर्तन करने के लिए शिविर आयोजन के स्थान और तारीख तय कर दी है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने इन योजनाओं का लाभ आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए व्यापक प्रचार.प्रसार करने तथा आवेदन लेने के लिए प्रथम चरण में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री मौर्य ने इसी निर्देश के परिपेक्ष में आयुक्त नगर पालिका निगम राजनांदगांव को ज्ञापन जारी कर निर्धारित तिथि और स्थान पर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। शिविर के संबंध में लाऊडस्पीकर से मुनादी कराने पाम्पलेट फ्लैक्स और बेनर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार.प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं। ज्ञापन के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के जमातपारा के शासकीय पुत्री शाला में 10 फरवरी को सदर लाईन बसंतपुर थाने के पास शासकीय प्राथमिक शाला गंजपारा में 12 फरवरी को भरकापारा के शासकीय भारतीय कन्या प्राथमिक शाला में 14 फरवरी को गौशाला पिंजरा खोल में 17 फरवरी को तथा स्टेशन पारा के शासकीय बापू प्राथमिक शाला में 19 फरवरी को शिविर लगेगा।