मुंबई, । पिछले हफ्ते मुंबई के कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में रहने वाले एक पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से मारपीट करने वाले सभी 6 आरोपियों को मुंबई की बोरिवली कोर्ट ने मंगलवार को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में मुंबई के कांदिवली स्थित समता नगर पुलिस थाना में इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 352 लगाए जाने के बाद इन्हें सोमवार रात को दोबारा गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले इन्हें गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन से ही जमानत दे दी गई थी. गौरतलब हो कि पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को सोशल मीडिया पर पर साझा करने से नाराज शिवसेना के ६ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की सुबह उनके साथ मारपीट की थी. इस मारपीट में शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए. मुख्यमंत्री उनसे और देश से माफी मांगें ऐसी मांग मदन शर्मा ने किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर राज्य में कानून व्यवस्था को कायम करने में वह असमर्थ हैं तो ठाकरे को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
- राज्यपाल से मिलकर दी घटना की जानकारी
पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मंगलवार को मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मैंने राज्यपाल से मुलाकात की. मैंने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. आरोपियों पर जो धाराएं लगाई गई थीं, वो कमजोर थीं. राज्यपाल ने मुझे आश्वस्त किया है कि वह एक्शन लेंगे. मैंने उनसे महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगे. उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह केंद्र सरकार से बात करेंगे.'