नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। यहां कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के पार जा चुकी है, वहीं 50 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि ठीक हुए लोगों की संख्या 19 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 941 लोगों की मौत हो गई। अब तक 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल केस 26,47,664 हो चुके हैं। एक दिन में 63 हजार से ज्यादा नए केस आए। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस करीब 7 लाख हैं। लेकिन रिकवरी रेट भी सुधर रहा है। अब तक 19,19,843 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ रहे है। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसी तरह दिल्ली में भी 24 घंटे में 1200 से ज्य़ादा नए मामले आए। अब तक यहां 1.51 लाख मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केसआए हैं। राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1300 केस आए हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने महामारी के मद्देनजर यहां त्योहारों पर पंडाल बनाए जाने और शोभायात्रा या ताजिया निकाले जाने पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,196 हो गई है। सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब संक्रमण के कारण प्रतिदिन हो रही मौत की संख्या 10 से कम रही। इससे पहले, 11 अगस्त को दिल्ली में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई थी। ये आंकड़े स्थिति के बेहतर होने का संकेत देते हैं। दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 1,52,580 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1,37,561 लोग इस रोग से उबर चुके हैं। इस तरह, इस रोग से उबरने की दर 90.15 प्रतिशत हो गई है। शहर में अभी 10,823 मरीजों का इलाज जारी है, जिनमें घरों में पृथक रह रहे 5,762 मरीज भी शामिल हैं।कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए सरकार ने आदेश दिया है कि गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान भगवान गणेश प्रतिमा टेंट पंडालसार्वजनिक स्थानों पर स्थापित नहीं की जाएगी और ना ही किसी तरह की शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह, मोहर्रम के दौरान जुलूसताजिया निकालने के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके मुताबिक, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सभी इलाकों और निषिद्ध क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही किसी भी त्योहार से पहले बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों और संवदेनशील स्थानों पर सघन जांच करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…