पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' तूफान से निपटने तैनात एनडीआरएफ के 50 जवान हुए कोरोना संक्रमित
Updated on
09-06-2020 08:08 PM
कोलकाता । देश में घातक कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप लगातार तेज होता जा रहा है, रोज हजारों की संख्या में मिल रहे मरीजों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी बीच पिछले महीने चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई थी। तूफान से पहले और उसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए ओडिशा में कार्यरत एनडीआरएफ जवानों को पश्चिम बंगाल भेजा गया था। इन्हीं में से लगभग 50 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल मुख्यालय में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारी संख्या में जवानों के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। ओडिशा के कटक में कार्यरत लगभग 50 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। ये वे जवान हैं जो तूफान 'अम्फान' के राहत और बचाव कार्य के लिए ओडिशा से पश्चिम बंगाल भेजे गए थे। संक्रमित जवानों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है। इन जवानों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।
एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्फान के राहत और बचाव कार्य से लौटे ओडिशा के 190 एनडीआरएफ जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन जवानों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सभी संक्रमित जवान निगरानी में है। ओडिशा में अपने बेस पर लौटने के बाद अब तक 190 से अधिक कर्मियों का परीक्षण किया गया था। पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों पहले संक्रमित पाए जाने के बाद कर्मियों का संपर्क ट्रेसिंग के आधार पर किया गया था। विभाग ने पश्चिम बंगाल से लौटे सभी जवानों को कोरोना जांच कराने का आदेश दिया। जब रिपोर्ट आई तो विभाग के होश उड़ गए। जिसमें से 50 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…