जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों और बेरोजगार युवाओं को आज बेरोजगारी भत्ता की राशि जारी किया गया है। जिन लोगों का आवास स्वीकृत हुए हैं, उन्हें इससे फायदा होगा। बेरोजगार युवा जिन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है, वे इसका उपयोग अपना भविष्य संवारने में करें। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी रखें और उसका फायदा उठायें। सभी बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 26 जून से स्कूल प्रारंभ हो चुका है, सभी पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजे, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो।
11 युवाओं को मिला नौकरी का नियुक्ति पत्र
राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी विकास खंडों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जा रही है। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले 11 युवाओं को विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के लिए नियुक्त पत्र प्रदान किया गया।