भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 4209 नए मामले सामने आए जिससे शनिवार को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 175550 हो गई। वहीं। संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 691 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 2441 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 1768 मरीज मिले। अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 663, कटक में 491 और पुरी में 326 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि बरगढ़ जिले में कोविड-19 के दो और भद्रक। बोलनगीर, कटक, गजपति, पुरी, रायगढ़ा और संबलपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अभी 37239 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 137567 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।