कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पीएम केयर्स फण्ड से मिलेंगे 3100 करोड़ रुपये
Updated on
14-05-2020 05:28 PM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पीएम केयर्स फण्ड से भी राशि जारी की जाएगी। इस फण्ड से 3100 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है। इन रुपयों का इस्तेमाल प्रवासियों के उत्थान और स्वास्थ्य से संबंंधित संसाधनों को विकसित करने में किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 3100 करोड़ में से 2 हजार करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीद के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं, 1 हजार करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के डिवलेपमेंट पर खर्च किए जाएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 27 मार्च को कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद देश में पीएम केयर फंड की शुरुआत की थी और लोगों से फंड में दान करने की अपील की थी। इस फंड के अन्य पदेन सदस्य रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री हैं।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…