जबलपुर में कीमती पेंगुलिन स्केल्स बेचने से पहले 3 गिरफ्तार
Updated on
27-05-2020 08:58 PM
शहडोल में जबलपुर एसटीएफ व डब्ल्यूसीसीबी की कार्रवाई
जबलपुर। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ जबलपुर व वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो डब्ल्यूसीसीबी की टीम समय से न पहुंचती तो कई पेंगुलिन का शिकार कर निकाली गई स्केल्स नेपाल के रास्ते चीन पहुंचा दी जाती।
संयुक्त टीम ने उक्त कार्रवाई 26 मई को शहडोल में की जहां बुढ़ार व उमरिया जिला निवासी 3 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए करीब 25 लाख रुपये की कीमती पेंगुलिन की स्केल्स जब्त कर ली। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि स्केल्स की खरीदी के लिए उनसे आगरा के तस्करों ने संपर्क किया था। 20 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 15 किलो 700 ग्राम स्केल्स बेचने का सौदा तय हुआ था। आगरा की टीम के शहडोल पहुंचने से पहले वे पकड़े गए।
मलेशिया व सिंगापुर में भी मांग
संयुक्त टीम की गिरफ्त में आए आरोपितों ने बताया कि उन्होंने जंगल में पेंगुलिन का शिकार नहीं किया था। शहडोल व आसपास के जिलों में आदिवासी समुदाय के लोग पेंगुलिन का शिकार कर अपना निवाला बनाते हैं। वे उनसे संपर्क कर 5 से 7 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से स्केल्स खरीद लेते हैं।
जिसे देश के कई राज्यों में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तस्करों को 18 से 20 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच देते हैं। चीन के अलावा मलेशिया व सिंगापुर में भी स्केल्स की अच्छी खासी मांग है। उक्त देशों में बनाई जाने वाली कामोत्तेजक दवाओं में पेंगुलिन की स्केल्स का उपयोग किया जाता है। संयुक्त टीम ने पेंगुलिन स्केल्स की तस्करी के आरोप में बुढ़ार शहडोल निवासी नईम कुरैशी (32) पिता अब्दुल वहीद तथा नौवमान खान (45) पिता रहमत खान तथा ग्राम सजवाही थाना इंदवार जिला उमरिया निवासी आलोक सिंह (32) पिता अर्जुन सिंह परिहार को गिरफ्तार किया है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…