हथीन । पलवल
जिले के सभी
282 गांवों को अब
हाईटेक किया जाएगा।
इसके लिए इंटरनेट
सुविधाओं को गावों
की चौपालों व
ग्राम सचिवालय तक
पहुंचाने का काम
शुरू हो गया
है। यह जानकारी
देते हुए जिला
विकास एवं पंचायत
अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा
ने बताया कि
केंद्र सरकार की ई-चौपाल व्यवस्था के
लिए काम शुरू
कर दिया गया
है। गांवों में
एक वर्ष तक
के लिए पांच-पांच वाईफाई
बॉक्स दिए जाएंगे।
इन बॉक्स से
प्रतिदिन 30 जीबी तक
डेटा मुफ्त दिया
जाएगा। उन्होंने बताया कि
ग्रामीण इलाकों में इसके
लिए वायरलेस वाईफाई
सिस्टम स्थापित किए जा
रहे हैं। योजना
के तहत सरकारी
स्कूल, पंचायत भवन, सरपंच
आवास एवं डाकघर
तक इंटरनेट की
पहुंच बनाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त पटवार
भवन, सीएससी तक
हाई स्पीड इंटरनेट
सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिसकी स्पीड 10 एमबीपीएस
प्रति सेकंड तक
होगी। बता दें
कि सरकार की
योजना है कि
ई-लर्निंग के
लिए ग्रामीण इलाकों
में हाई स्पीड
इंटरनेट आसानी से उपलब्ध
हो सके। जिला
विकास एवं पंचायत
अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा
ने बताया कि
भविष्य में डिजिटल
कामों के लिए
ग्रामीणों को शहरों
के चक्कर नहीं
काटने पड़ेंगे।