Select Date:

28 जून 2023

Updated on 28-06-2023 03:47 PM
⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅शक संवत् - 1945*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - आषाढ़*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - दशमी 29 प्रातः 03:18 तक तत्पश्चात एकादशी*
*⛅नक्षत्र - चित्रा शाम 04:01 तक तत्पश्चात स्वाती*
*⛅योग - परिघ सुबह 06:09 तक तत्पश्चात शिव*
*⛅राहु काल - दोपहर 12:43 से 02:24 तक*
*⛅सूर्योदय - 05:57*
*⛅सूर्यास्त - 07:29*
*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:33 से 05:15 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:04 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹 आध्यात्मिक कोष भरने का काल – चतुर्मास 🌹*
*(चतुर्मास : 29 जून से 23 नवम्बर 2023 )*

*🔸देवशयनी एकादशी से देवउठी एकादशी तक के ४ महीने भगवान नारायण ध्यानमग्न रहते हैं । (पुरुषोत्तम मास [श्रावण] होने से इस बार लगभग ५ महीने का चातुर्मास है ।) अत: ये मास सनातन धर्म के प्रेमी लोगों के बीच आराधना-उपासना के लिए विशेष महत्त्वपूर्ण माने जाते हैं । चतुर्मास में अन्न, जल, दूध, दही, घी, मट्ठा व गौ का दान तथा वेदपाठ, हवन आदि महान फल देते हैं ।*

*स्कंद पुराण ( ब्राह्म खंड, चातुर्मास्य माहात्म्य : ३.११) में लिखा हैं :*
*सद्धर्म: सत्कथा चैव सत्सेवा दर्शनं सताम ।*
*विष्णुपूजा रतिर्दाने चातुर्मास्यसुदुर्लभा ।।*
*‘सद्धर्म (सत्कर्म), सत्कथा, सत्पुरुषों की सेवा, संतों का दर्शन-सत्संग, भगवान का पूजन और दान में अनुराग – ये सब बातें चौमासे में दुर्लभ बतायी गयी हैं ।’*

*🔹चतुर्मास में करणीय🔹*
*🔸चतुर्मास में प्रतिदिन सुबह नक्षत्र दिखे उसी समय उठ जाय और नक्षत्र-दर्शन करे । इन दिनों २४ घंटे में के बार भोजन करनेवाले व्यक्ति को अग्निष्टोम यज्ञ का फल मिल जाता है । यज्ञ में जो आहुति दे सकें सात्विक भोजन की, वैसा ही यज्ञोचित भोजन करें । ब्रह्मचर्य का पालन करें । चतुर्मास में पलाश की पत्तल पर भोजन बड़े-बड़े पातकों का नाशक है, ब्रह्मभाव को प्राप्त करनेवाला होता है । वटवृक्ष के पत्तों या पत्तल पर भोजन करना भी पुण्यदायी कहा गया है । पुरे चतुर्मास में पलाश की पत्तल पर भोजन करें तो धनवान, रूपवान और मान योग्य व्यक्ति बन जायेगा ।*

*🔸पंचगव्य का शरीर के सभी रोगों और पापों को मिटाने तथा प्रसन्नता देने में बड़ा प्रभाव है । चातुर्मास में केवल दूध पर रहनेवाले को साधन-भजन में बड़ा बल मिलता है अथवा केवल फल-सेवन बड़े-बड़े पापों को नष्ट करता है ।*

*🔸इस समय पित्त-प्रकोप होता है । गुलकंद या त्रिफला का सेवन, मुलतानी मिट्टी से स्नान, दूध पीना पित्त-शमन करता है । हवन आदि में यदि तिल-चावल की आहुति देते हैं तो आप निरोग हो जाते हैं ।*

*🔹चतुर्मास में त्यागने योग्य🔹*
*🔸चतुर्मास में गुड़ व भोग-सामग्री का त्याग कर देना चाहिए । जो दही का त्याग करता है उसको गोलोक की प्राप्ति होती है । नमक का त्याग कर सकें तो अच्छा है । परनिंदा त्यागने की बहुत प्रशंसा शास्त्रों में लिखी है । चतुर्मास में परनिंदा महापाप है, महाभय को देनेवाली है । इन ४ महीनों में शादी और सकाम यज्ञ, कर्म आदि करना मना है ।*

*🔹आध्यात्मिक कोष अवश्य भरें🔹*
*🔸 चतुर्मास में बादल, बरसात की रिमझिम, प्राकृतिक सौंदर्य का लहलहाना यह सब साधन-भजनवर्धक है, उत्साहवर्धक है । अत: तपस्या, साधन-भजन करने का यह मौका चूकना नहीं चाहिए । अपनी योग्यता के अनुसार व्यक्ति कोई-न-कोई छोटा-बड़ा नियम ले सकता है । इन दिनों ज्यादा भूख नहीं लगती । उपवास, ध्यान, जप, शांति, आनंद, मौन, भगवत्स्मृति,सात्विक खुराक, स्नान-दान ये विशेष हितकारी, पुण्यदायी, साफल्यदायी है । चतुर्मास में संकल्प कर लें कि ८ महीने तो संसार का धंधा-व्यवहार करते हैं, सर्दी में शरीर की तंदुरुस्ती और दिनों में धन का कोष भरा जाता है किंतु इन ४ महीनों में साधना का खजाना, आध्यात्मिक कोष भरेंगे ।’* 
*🌹 देवशयनी एकादशी - 29 जून 2023 🌹*
*🔸एकादशी 29 जून प्रातः 03:18 से रात्रि 02:42 तक*

*🔸एकादशी व्रत के लाभ🔸*
*👉 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
*👉 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
*👉 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*👉 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
*👉 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
*👉 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं,*

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 April 2025
दिन - शुक्रवार**⛅विक्रम संवत् - 2082**⛅अयन - उत्तरायण**⛅ऋतु - बसन्त**⛅मास - वैशाख**⛅पक्ष - कृष्ण**⛅तिथि - पञ्चमी शाम 05:07 तक तत्पश्चात् षष्ठी**⛅नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 08:21 तक तत्पश्चात् मूल* *⛅योग- परिघ रात्रि…
 17 April 2025
वारः गुरुवार, विक्रम संवतः 2082, शक संवतः 1947.माह/पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्ष.तिथि : चतुर्थी दोपहर 3:23 मिनट तक तत्पश्चात पंचमी रहेगी.चंद्र राशि: वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र: ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा.योग : वरियान योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:25से 12:45तकदुष्टमुहूर्त: चतुर्थी में कोई भी…
 16 April 2025
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2082शक संवतः 1947माह/पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्षतिथि: तृतीया दोपहर 1 बजकर 17 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्थी तिथि रहेगी.चंद्र राशिः वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र: अनुराधा नक्षत्र रहेगा.योगः व्यतिपात रात 12 बजकर 17 मिनट तक तत्पश्चात…
 15 April 2025
वारः मंगलवार, विक्रम संवतः 2082 , शक संवतः 1947, माह/ पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्ष, तिथि : द्वितीया सुबह 10 बजकर 55 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी. चंद्र राशिः तुला रात 8 बजकर 25 मिनट तक तत्पश्चात वृश्चिक राशि रहेगी. चंद्र…
 14 April 2025
वारः सोमवार, विक्रम संवतः 2082, शक संवतः 1947, माह/पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्ष, तिथि: प्रतिपदा सुबह 8 बजकर 24 मिनट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी. चंद्र राशि: तुला राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्र: स्वाती रात 12 बजकर 13 मिनट तक तत्पश्चात विशाखा नक्षत्र…
 13 April 2025
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2082 , शक संवतः 1947,  माह/पक्ष: वैशाख मास- कृष्ण पक्ष. तिथि: प्रतिपदा तिथि रहेगी. चंद्र राशि: कन्या राशि सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात तुला राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्र:…
 12 April 2025
 *दिन -  शनिवार*🌤️ *विक्रम संवत - 2082 गुजरात अनुसार 2081*🌤️ *शक संवत -1947*🌤️ *अयन - उत्तरायण*🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 🌤️ *मास - चैत्र*🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 🌤️ *तिथि - पूर्णिमा 13…
 11 April 2025
वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2082 , शक संवतः 1947 ,  माह/पक्ष: चैत्र मास- शुक्ल पक्ष,  तिथि: चतुर्दशी रहेगी. चंद्र राशिः कन्या रहेगी.  चंद्र नक्षत्र : उत्तरा फाल्गुनी दोपहर 3:09 मिनिट…
 10 April 2025
वारः गुरुवार, विक्रम संवतः 2082 , शक संवतः 1947 ,माह/पक्ष: चैत्र मास – शुक्ल पक्ष. तिथि : त्रियोदशी रात्रि 1:00 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्दशी रहेगी. चंद्र राशि: सिंह सायं 7:05…
Advertisement