Select Date:

25 ऑक्टूबर 2020

Updated on 25-10-2020 02:14 PM
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं. 
आज का वार : रविवार
पक्ष : शुक्ल पक्ष    तिथि- नवमी- 07:41 तक 
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय : 06:28     सूर्यास्त का समय : 17:41
चंद्रोदय का समय: 14:35      चंद्रास्त का समय : 01:39
हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत : 1942 शर्वरी   विक्रम सम्वत : 2077 प्रमाथी  गुजराती सम्वत : 2076
चन्द्रमास:
अश्विन– अमान्त   अश्विन – पूर्णिमान्त
नक्षत्र :
धनिष्ठ-04:23 तक
आज का करण :
तैतिल– 20:16 तक   कौलव – 07:41 तक
आज का योग:
गण्ड-00:29 तक
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त 11:42 – 12:27 बजे तक रहेगा. अमृत काल 17:14 – 18:57 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
दुर्मुहूर्त 16:12 – 16:57 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 06:56 – 08:39 बजे तक रहेगा. राहुकाल 16:17 – 17:41 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 14:53-16:17 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 12:05 – 13:29 बजे तक रहेगा. 
ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। शुक्र कन्‍या राशि में नीच के होकर चल रहे हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में चल रहे हैं। इनमें सूर्य नीच के और बुध वक्री हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। धनु राशि में गुरु हैं स्‍वग्रही। शनि मकर  राशि में हैं स्‍वग्रही। आज दोपहर तक चंद्रमा भी मकर राशि में रहेंगे। इसके बाद कुंभ राशि में प्रस्‍थान करेंगे। यानी दोपहर तक विष योग बना रहेगा। मंगल वक्री होकर मीन राशि में अभी भी यथावत बने हुए हैं। ग्रहों की स्थिति मध्‍यम है। बहुत बचकर पार करें।
राशिफल-
मेष- मिला-जुला फल मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है। दिन की शुरुआत थोड़ी मध्‍यम रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और निर्णय लेने की क्षमता की स्थिति अच्‍छी नहीं रहेगी। थोड़ा चिड़चिड़े बने रहेंगे आप। सूर्यदेव को जल दें। शनि तत्‍वों का दान करें।
वृषभ-स्थिति अच्‍छी होने जा रही है। बस रोग प्रतिरोधक क्षमता पर थोड़ा ध्‍यान दीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दीजिएगा। व्‍यावसायिक स्थिति में उबर जाएंगे। आप आगे बढ़ जाएंगे। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करें।
मिथुन-दोपहर बाद स्थितियां ठीक हो जाएंगी। अभी प्रतिकूल स्थितियां है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब कुछ मध्‍यम है। लेकिन दोपहर बाद आपकी स्थिति में सुधार होगा। पीली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।
कर्क-स्थिति थोड़ी प्रतिकूल है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब प्रतिकूल चल रहा है। अभी एक-दो दिन और लगेंगे जब आप अच्‍छी स्थिति में पहुंचेंगे। आने वाले दिन आपके जरूर ठीक होंगे। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस निरंतरता बनाए रखें। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। उग्रता से बचें। बजरंग बली की अराधना करते रहें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
सिंह-थोड़ी प्रतिकूल स्थिति कह सकते हैं। लेकिन दोपहर बाद आनंददायक जीवन हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार ठीक चल रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। सूर्यदेव को जल दें।कन्‍या-शत्रु पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। व्‍यापार भी आपका ठीक-ठाक चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें। शनिदेव की अराधना करें।
तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। घर-बाहर तू-तू,मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।  प्रेम ठीक ठाक चलेगा। व्‍यापार भी ठीक-ठाक चल रहा है। रुक-रुककर लाभ होगा आपको। शनिदेव की अराधना करें।
वृश्चिक-घरेलू चीजों को कूल होकर निपटाएं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप ठीक चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु पास रखें।
धनु-मिला-जुला फल मिलेगा। दोपहर तक कोई नया निवेश या काम न करें। इसके बाद पराक्रमी बन जाएंगे। पुरुषार्थ दिखने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलने लगेगा। कोई भी काली या नीली वस्‍तु का दान करें।
मकर-धनागमन होगा लेकिन निवेश से बचें। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि‍ होगी। आवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा बेहतर होने लगेंगे आप। मां काली को प्रणाम करते रहें।
कुंभ-आनंददायक जीवन गुजरेगा। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करें।
मीन-दोपहर बाद थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। थोड़ा बचकर पार करें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब सही चलेगा। कोई समस्‍या की बात नहीं है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।  भगवान शिव का जलाभिषेक करें।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
 09 November 2024
वारः शनिवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : अष्टमी तिथि रात्रि 10:45 मिनिट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी.चंद्र राशि : मकर राशि रात्रि 11:23 मिनिट तक तत्पश्चात वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रहेगा.योग…
 08 November 2024
वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष,तिथि: सप्तमी रात 11 बजकर 56 मिनिट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी. चंद्र राशिः मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा…
 07 November 2024
वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष.तिथि : षष्ठी तिथि रात्रि 12:34 मिनिट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.चंद्र राशि: धनु राशि सायं 5:50 मिनिट तक तत्पश्चात मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र…
 06 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : पंचमी रहेगी .चंद्र राशिः धनु राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः मूल नक्षत्र सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा.योगः सुकर्मा योग सुबह 10 बजकर…
 05 November 2024
🌤️ *दिन - मंगलवार*🌤️ *विक्रम संवत - 2081*🌤️ *शक संवत -1946*🌤️ *अयन - दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 🌤️ *मास - कार्तिक*🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:16 तक…
 04 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: तृतीया रात्रि 11:24 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्थी रहेगी.चंद्र राशि :वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र :अनुराधा प्रातः 8:03 मिनट तक तत्पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा.योग : शोभन योग…
 03 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : द्वितीया तिथि रात 10 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी .चंद्र राशि : वृश्चिक राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : अनुराधा नक्षत्र रहेगा.योग : सौभाग्य…
Advertisement