Select Date:

25 नवम्बर 2023

Updated on 25-11-2023 10:18 AM
दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 
🌤️ *मास - कार्तिक*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 
🌤️ *तिथि - त्रयोदशी शाम 05:22 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
🌤️ *नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 02:56 तत्पश्चात भरणी*
🌤️ *योग - वरीयान 26 नवम्बर रात्रि 03:53 तक  तत्पश्चात परिघ*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:40 से सुबह 11:03 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:56*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:54*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- वैकुण्ठ चतुर्दशी*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
            
🌷 *वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने* 🌷
➡ *25 एवं 26 नवम्बर 2023 को वैकुंठ चतुर्दशी है |*
🙏🏻 *देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले –*
🌷 *ॐ पार्वत्यै नम:*
🌷 *ॐ गौरयै नम:*
🌷 *ॐ उमायै नम:*
🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नम:*
🌷 *ॐ अंबिकायै नम:*
🙏🏻 *माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |*

🌷 *तुलसी* 🌷
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण, प्रकृति खण्ड के अनुसार*
🌷 *सुधाघटसहस्रेण सा तुष्टिर्न भवेद्धरेः।*
*या च तुष्टिर्भवेन्नृणां तुलसीपत्रदानतः।।*
*गवामयुतदानेन यत्फलं लभते नरः।*
*तुलसीपत्रदानेन तत्फलं लभते सति।।*
🙏🏻 *हजारों घड़े अमृत से नहलाने पर भी भगवान श्रीहरि को उतनी तृप्ति नहीं होती है, जितनी वे मनुष्यों के तुलसी का एक पत्ता चढ़ाने से प्राप्त करते हैं।दस हजार गोदान से मानव जो फल प्राप्त करता है, वही फल तुलसी-पत्र के दान से पा लेता है।* 
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*
*जो पुरुष कार्तिक मास में श्रीहरि को तुलसी अर्पण करता है, वह पत्र-संख्या के बराबर युगों तक भगवान के धाम में विराजमान होता है। फिर उत्तम कुल में उसका जन्म होता और निश्चित रूप से भगवान के प्रति उसके मन में भक्ति उत्पन्न होती है, वह भारत में सुखी एवं चिरंजीवी होता है।*
🌷 *शिबिराम्यन्तरे भद्रा स्थापिता तुलसी नृणाम् ।*
*धनपुत्रप्रदात्री च पुण्यदा हरिभक्तिदा ।।*
*प्रभाते तुलसीं दृष्ट्वा स्वर्णदानफलं लभेत् । ब्रह्मवैवर्तपुराण, श्रीकृष्णजन्मखण्ड, अध्याय 103)*
🌿 *घरके भीतर लगायी हुई तुलसी मनुष्योंके लिये कल्याणकारिणी, धन - पुत्र प्रदान करनेवाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति देनेवाली होती है । प्रातःकाल तुलसीका दर्शन करनेसे सुवर्ण - दानका फल प्राप्त होता है ।*

पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे
पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे
8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : उत्पन्ना एकादशी
22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है.

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है।
जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है।  आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको माफी में मांगनी पड़ सकती है। आप किसी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत ना करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विदेश की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं के चलते अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा।  वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आज आप आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी अजनबी पर भरोसा करने से आपको नुकसान होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप अपनी किसी  मन में चल रही बात को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। धार्मिक कार्यों पर  आपका पूरा फोकस रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिससे आपके गृहस्थ जीवन में भी समस्या उत्पन्न होगी। आपको बड़ों का सहयोग व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करके अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं।  आपको आपके किसी परियोजना की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अत्यधिक काम अपने हाथ में ना लें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी सीख व सलाह पर चलने से बचने के लिए रहेगा। आप आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सभी के साथ आप सहजता दिखाएं। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं,जिसमें आप जीवनसाथी से सलाह मशवरा आवश्य करें।  आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी तो वह आपको प्राप्त हो सकती है, लेकिन आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे तो उसे स्थगित कर दें, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेवा क्षेत्र से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिले तो उसमें आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आज बढ़ सकती हैं। व्यक्तिगत कार्य से आप प्रभावित होंगे और आपकी छवि और निखरेगी। आपकी वाणी की मधुरता देखकर  आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, जिससे आपके माता-पिता भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको अपने काम के लिए योजनाएं बनानी होगी। किसी भूमि,भवन आदि से संबंधित कोई मामला यदि कानून में चल रहा था तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षमता में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सेवा क्षेत्र में आपकी पूरी रुचि रहेगी। लेनदेन के मामले में आपको अपनी बातें स्पष्ट रखनी होगी नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आप कोई बड़ी दिल फाइनल ना करें नहीं तो इससे बाद में आपको कोई नुकसान होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। बुद्धि व विवेक से निर्णय लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद आपकी मुलाकात होगी। व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा। आप अपनी कुछ जिम्मेदारियो को दूसरे पर ना टालें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आप किसी काम के पूरा न होने से यदि परेशान चल रहे थे तो उसके लिए भी आप कुछ समय और परेशान रहेंगे। किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी हो सकती है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आप जल्दबाजी में कोई भी काम न करें। आपको व्यक्तिगत योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। करीबियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। मेलजोल की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है। आपने यदि लॉटरी में अपने धन का निवेश किया था तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए संपर्क से भी आप आगे बढ़ेंगे। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। सरकारी योजनाओ का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप  कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दे। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना को बना सकते हैं। आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही आगे बढें, यही आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान की किसी बात को लेकर  आप उनसे नाराज रहेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके घर किसी नए  मेहमान का आगमन हो सकता है । आपके परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाना होगा,अन्यथा रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।  आप अपने रहन-सहन को सुधारने के लिए सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके ऊपर काम का बोझ भी अधिक रहेगा

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement