Select Date:

23 जुलाई 2024

Updated on 23-07-2024 09:29 AM
दिन -  मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2081 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार  2080)*
🌤️ *शक संवत -1946*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - वर्षा ॠतु* 
🌤️ *मास - श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र अनुसार आषाढ)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 
🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 10:23 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात शतभिषा*
🌤️ *योग - आयुष्मान दोपहर 02:36 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
🌤️ *राहुकाल - शाम 04:03 से शाम 05:42 तक*
🌤️ *सूर्योदय -06:10*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:20*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- मंगलागौरी पूजन,पंचक (आरंभ  : सुबह 09:20)*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*
💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*
         
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *24 जुलाई 2024 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:40)*  
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।

‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
        
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*

पंचक 
23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न 

 एकादशी
कामिका एकादशी (श्रावण कृष्ण) 31 जुलाई 2023
पवित्रा एकादशी (श्रावण शुक्ल) 16 अगस्त 2023

 प्रदोष
18 जुलाई  2024 गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत  (शुक्ल)

 अमावस्या
अगस्त 4, 2024, रविवार श्रावण अमावस्या प्रारम्भ - 03:50 pm अगस्त 03 समाप्त - 04:42 pm अगस्त 04

 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष 
23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।
 
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
 
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर पूरा ध्यान देंगे। आपको आस पड़ोस में किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। जीवनसाथी को नौकरी में प्रमोशन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको अपने कामों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। रक्त संबंधी रिश्तों पर आपको पूरा जोर रहेगा और आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य आवभगत करते नजर आएंगे। आपको किसी काम को लेकर सहमति बनाकर चलना होगा। आपके पिताजी आपको यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आपके लिए अपने कामों की योजना बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप यदि शेयर मार्केट आदि में धन का निवेश करेंगे, तो उससे आपको अच्छा लाभ तो मिलेगा, लेकिन आपको अपने खर्चों को भी ध्यान देकर करना होगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप किसी से कोई वादा करें, तो उसे पूरा करने की कोशिश अवश्य करें। जीवनसाथी को कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने कामकाज पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि लंबे समय से कानून में चल रहा था, तो वह भी सुलझेगा, लेकिन आपको लेनदेन बहुत ही सावधान रहकर करना होगा। आप कुछ नए व्यक्तियों से संपर्क बढ़ाएंगे, जो आपके व्यवसाय को विदेशों तक लेकर जा सकते हैं। विद्यार्थियों को यदि कुछ विषयों में बदलाव करना चाहें,  तो उसके लिए अपने सीनियर से सलाह अवश्य लें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। आप किसी काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगा। परिवार के किसी सदस्य की बात सुनकर आप नाराज रहेंगे। अविवाहित जातकों की साथी से मुलाकात हो सकती हैं, जिससे मिलकर उन्हें खुशी होगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। आपकी एक अलग पहचान बनेगी। आपको अजनबियों पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा। विद्यार्थी आज ओवरकॉन्फिडेंट होकर किसी परीक्षा को देंगे, जिसमें उन्हें अच्छा लाभ नहीं मिलेगा। आपको धार्मिक कार्य में भी कुछ धन लगाना होगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई लेनदेन ना करें। राजनीति में कार्यरत लोगों के आकर्षण को देखकर उनके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा और इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। आपके कुछ शत्रु आपसे किसी बात को लेकर ईष्या कर सकते हैं। आप अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान दें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आय के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी मित्र की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कामों से पूरा फायदा मिलेगा। आपको किसी दूर रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान को बढ़ाने पर पूरा ध्यान जोर लगाएंगे। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर करने के लिए अपने लिए भी कुछ समय निकालना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। बिजनेस में भी आपकी किसी योजना पर यदि विराम लगा हुआ था, तो आप उसकी फिर से शुरुआत कर सकते हैं। आपका कोई सहयोगी आपकी किसी बात से नाराज हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की कोशिश करनी होगी। आप अपने धन को लेकर भविष्य की कोई प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप किसी सरकारी योजना में धन लगाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आर्थिक मामलों में आपको सूझ बूझ से आगे बढ़ना होगा। आपको अपने खर्चों को सोच समझकर करना होगा, क्योंकि आप दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय करेंगे। आपको काम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा। जीवनसाथी आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकती है। आप भगवान की भक्ति में लीन रहेंगे। 

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपके व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिल सकता है, लेकिन आपको अपनी मेहनत जारी रखनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे, तो वहां से भी उन्हें कोई ऑफर आ सकता है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे, जो आपके व्यवसाय में आपकी मदद करेंगे। संतान को नौकरी में कुछ समस्याएं रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। धार्मिक कार्यक्रमों में भी आप हिस्सा लेंगे, जो लोग इलेक्ट्रॉनिक काम करते हैं, उन्हें कोई अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को करना बेहतर रहेगा

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
 09 November 2024
वारः शनिवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : अष्टमी तिथि रात्रि 10:45 मिनिट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी.चंद्र राशि : मकर राशि रात्रि 11:23 मिनिट तक तत्पश्चात वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रहेगा.योग…
 08 November 2024
वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष,तिथि: सप्तमी रात 11 बजकर 56 मिनिट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी. चंद्र राशिः मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा…
 07 November 2024
वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष.तिथि : षष्ठी तिथि रात्रि 12:34 मिनिट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.चंद्र राशि: धनु राशि सायं 5:50 मिनिट तक तत्पश्चात मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र…
 06 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : पंचमी रहेगी .चंद्र राशिः धनु राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः मूल नक्षत्र सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा.योगः सुकर्मा योग सुबह 10 बजकर…
 05 November 2024
🌤️ *दिन - मंगलवार*🌤️ *विक्रम संवत - 2081*🌤️ *शक संवत -1946*🌤️ *अयन - दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 🌤️ *मास - कार्तिक*🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:16 तक…
 04 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: तृतीया रात्रि 11:24 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्थी रहेगी.चंद्र राशि :वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र :अनुराधा प्रातः 8:03 मिनट तक तत्पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा.योग : शोभन योग…
 03 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : द्वितीया तिथि रात 10 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी .चंद्र राशि : वृश्चिक राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : अनुराधा नक्षत्र रहेगा.योग : सौभाग्य…
Advertisement