हैदराबाद । तेलंगाना में कोविड-19 के 2,176 नए मामले सामने आए है।वहीं महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई।राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,79,246 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या 1,070 पर पहुंच गई। राज्य सरकार द्वारा 23 सितंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों को शामिल करते हुए जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार अब तक कोविड-19 के 1,48,139 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 30,037 मरीजों का इलाज चल रहा है।इसके साथ ही 23 सितंबर तक कोविड-19 के 55,318 नमूनों की जांच की गई।
वहीं, पुडुचेरी में 668 और लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,895 हो गई। जबकि छह मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि आज पूर्वाह्न दस बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से छह और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही पुडुचेरी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 487 हो गई। कुमार ने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अभी 5,097 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 19,311 मरीज ठीक हो चुके हैं।
पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 289 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या आठ हजार के पार पहुंच गई है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,133 हो गई है। जाम्पा ने कहा,संक्रमण के नए मामलों में 10 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इनमें से छह असम राइफल्स के हैं। इसके अलावा आईटीबीपी के दो और सेना तथा इंडियन रिजर्व बटालियन का एक-एक कर्मी शामिल है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,216 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 5,903 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।