Select Date:

एम्स भोपाल से 200 भूतपूर्व सैनिकों को नौकरी से निकाला:सुरक्षा इंतजामों में रहते थे तैनात, जवानों ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र

Updated on 04-02-2025 12:24 PM

देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सुरक्षा व्यवस्था में कार्यरत 200 पूर्व सैनिकों को नौकरी से हटा दिया गया है। जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं। इस फैसले से न केवल प्रभावित पूर्व सैनिकों में नाराजगी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। नौकरी से हटाए गए पूर्व सैनिकों ने इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर अपनी बहाली की मांग की है।

एम्स प्रबंधन ने कहा इस मामले पर एम्स प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड समाप्त हो गया था, जिसके चलते उन्हें हटा दिया गया है। संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसमें कान्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद नई एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि नई एजेंसी ने पूर्व सैनिकों को दोबारा नियुक्त करने पर विचार क्यों नहीं किया। यहां मौजूद पूर्व सुरक्षाकर्मियों के अनुसार उनको मौखिक रूप से पिछले एक महीने से कहा जा रहा था कि उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू हो जाएगा। यह कांट्रेक्ट जब 31 जनवरी को खत्म हो रहा था। उसी दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे बताया गया कि कान्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हो रहा है। जिसके चलते यह कर्मचारी कुछ नहीं कर सके।

अब सैनिकों को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से भी निकाला जा रहा

इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन से भोपाल के प्रेसिडेंट जगदीश सिंह बैस ने कहा कि 31 जनवरी को हमारे संज्ञान में आया कि एम्स में जो सेना के रिटायर्ड जवान काम कर रहे थे, उनको बिना किसी रीजन के निकाल दिया गया। हमने आनन-फानन में बैठक बुलाई। मैं कहना चाहता हूं कि जिस सैनिक ने भारत मां के लिए अपनी जवानी का समय बार्डर पर बिता दिया हो, उस सैनिक को रिटायर होने के बाद भी नौकरी से निकाल दिया गया है। एक तरफ तो गर्वमेंट कहती है कि अग्नीवीर को भी रिटायर होने के बाद नौकरी देंगे। मगर जो पूर्व में रिटायर्ड हैं उनको नौकरी देने में असमर्थ हो तो अग्निवीर को कैसे दोगे। सैनिक की बहुत अधिक इनकम नहीं होती है, घर चलाने में उसको हमेशा अलग से इनकम की जरूरत होती है। उसको सिक्योरिटी गार्ड के लिए सूटेबल माना जाता है। मगर अब यहां भी उनका भविष्य निश्चित नहीं है तो क्या कहूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि इन भूतपूर्व सैनिकों को दोबारा से नौकरी पर रखा जाए।

दूसरी तरफ हमीदिया अस्पताल से निकाले जा चुके अन्य कर्मचारी आज कलेक्टर से मिलेंगे। हाल ही में हमीदिया हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को हटाने की तैयारी शुरू की। इस बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को जनवरी की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए। इनमें वार्ड बॉय, लैब टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। इससे पहले यह कर्मचारी हमीदिया अस्पताल में हड़ताल कर चुके हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2025
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि खेलों को स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए। इसके…
 17 May 2025
द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का हेड क्वार्टर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युद्ध विराम के बावजूद आतंक के खिलाफ जंग…
 17 May 2025
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में…
 17 May 2025
भोपाल के एक युवक ने दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड स्थित मोती महल डीलक्स होटल में खाना खाया। जहां पर खाने के बिल में पानी की बोतल पर एमआरपी से…
 17 May 2025
भोपाल। भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता 25 मई रविवार को स्थानीय प्रकाश तरण पुष्कर में भोपाल तैराकी संघ द्वारा आयोजित की जाएगी । आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी…
 17 May 2025
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के…
 17 May 2025
अगर आप इतिहास, कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखते हैं या बच्चों को रचनात्मक माहौल देना चाहते हैं, तो 18 मई से भोपाल के राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स में 'संग्रहालय…
 17 May 2025
जबलपुर। मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के बाद उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कथित बयान भी विवाद में है। देवड़ा इसे 'तोड़ मरोड़ कर पेश करना' ठहरा…
 17 May 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के गरीब, किसान (अन्नदाता), युवा और नारी कल्याण के लिए संकल्पित है। भगवान श्रीराम की संस्कृति को मानते हुए सरकार…
Advertisement