नई दिल्ली । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पोने चार बजे चेकिंग के दौरान जीआरपी, आरपीएफ व क्राइम ब्रांच ने 50 किलो चांदी की ज्वेलरी बरामद किया। कोलकाता निवासी दो सगे भाई ज्वेलरी वाराणसी बेचने जा रहे थे। ज्वेलरी की कीमत 18 लाख रुपये है। जीआरपी ने आरोपितों को सेलटैक्स विभाग को सौंप दिया। पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जीआरपी के एसएसआई डीपी यादव व क्राइम ब्रांच के सिपाही पवन कुमार व दुर्गेश आनंद चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शाम पौने चार बजे के लगभग प्लेटफार्म संख्या सात पर चेकिंग देख दो व्यक्ति तेजी के साथ बाहर निकलने लगे। संदेह होने पर जवानों ने रोककर तलाशी ली। तलाशी में 50 किलो चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। किसी प्रकार का कागजात न होने पर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित पश्चिम बंगाल जिला 24 परगना थाना मोरहाट के हरिया गांव निवासी शिवनाथ दास व जयदीप है। इनका कोलकाता के बरूई बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। दोनों सगे भाई चांदी की ज्वेलरी बनाकर बेचते हैं। वह वाराणसी व्यापारी को माल देने जा रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि बरामद चांदी औरआरोपितों को सेलटैक्स विभाग को सौंप दिया गया है।