उत्तराखंड तबाही में अब तक 16 की मौत, केदारघाटी में 1000 यात्री फंसे, PMO ने भेजे सेना के चिनूक और एमआई17 चॉपर
Updated on
02-08-2024 02:04 PM
अभिषेक अग्रवाल, देहरादून: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग को नुकसान हुआ है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर राम बाद में दो पल और भीम बाली में 25 मीटर रास्ता बह गया है, जिससे केदारनाथ की यात्रा रुक गई है। यहां फंसे हुए 4000 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। 3300 यात्रियों को पैदल मार्ग से जबकि 700 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। अभी सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग विशाखा भदाडे ने बताया की लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। साथ ही अलग-अलग जगह पर कुल 16 लोग मरे हैं।
पीएम मोदी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं
उधर भारी बारिश और आपदा से उत्पन्न स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर रखे हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली है।रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 रवाना, तीन टैंकर ATF की मदद भी भेजी गई है। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के प्रति आश्वस्त किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी स्थिति की जानकारी ली है। इस प्राकृतिक आपदा में बुधवार देर रात तक प्रदेश की विभिन्न जगहों पर नौ लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को प्रदेश में 7 और लोगों की मौत मौसम के कारण हुई है। टिहरी के विलंगना ब्लॉक में ग्राम पंचायत जखन्याली के नौताड़ में बुधवार की रात बादल फटने से घायल हुए विपिन की भी मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता भानु प्रसाद व नीलम की बीती रात ही मौत हो गई थी। रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति को मृत हालत में लाया गया था, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। अब एसडीआरएफ ने भी एक अज्ञात शव को कालीमठ मोटर मार्ग पर विद्यापीठ के नजदीक नदी से बरामद किया है।
नाले में गिरने से युवक की मौत
एक तरफ कुदरत केदारपुर में कहर बरपा रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली से देहरादून के सहस्त्र धारा घूमने आए दो युवकों की मौत हो गई। उधर देहरादून में डील फैक्ट्री के पास बारे दूसरे युवक का शव भी बरामद हो गया है। वहीं विकास नगर में सहारनपुर थाना क्षेत्र के कैंची वाला में एक युवक की नाले में डूबने के कारण मौत हो गई है।
गौरीकुंड में स्थित गर्म कुंड बहा
मंदाकिनी नदी के उफान पर आ जाने के कारण गौरीकुंड बाजार के निचले हिस्से में स्थित गर्म कुंड भी बह गया है। यहां निर्माणाधीन स्नान घर व अन्य जगहों पर भारी मालवा भर गया है उधर सोनप्रयाग के निचले हिस्से में भी मंदाकिनी नदी के बहाव की चपेट में आ जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन व पुलिस ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है।
1000 यात्री अब भी केदार घाटी में फंसे
केदार घाटी में इस आपदा के बाद लगभग 4000 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि 1000 के लगभग तीर्थ यात्री अब भी यहां फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के लोग लगातार लोगों की खोजबीन लगे हुए हैं। पिछले 24 घंटे में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ पुलिस की टीम ने मिलकर लगभग 4000 यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया है।
झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार का खाका तैयार करने हेमंत सोरेन सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा…
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा- लोकतंत्र में विपक्ष का स्पेस अलग है। कुछ लोग न्यायपालिका के कंधों पर बंदूक रखकर…
देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम…
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…