धमतरी। मुख्यमंत्री बघेल ने बुधवार को बेरोजगारी भत्ता योजना की दूसरी किश्त का अंतरण प्रदेश भर के बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खातों में वर्चुअल तौर पर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन रूप से जुड़े विभिन्न जिलों के लाभार्थी युवक-युवतियों से चर्चा की। जिले से प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के नेतृत्व में भत्ता प्राप्त करने वाले युवक-युवती स्वान कक्ष में वर्चुअली जुड़े रहे। जिले के 5715 बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खातों में 2500 रूपए के मान से कुल एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि अंतरित हुई।
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में धमतरी सहित प्रदेश भर के जिलों ने ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल कहा कि प्रदेश के युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता देने से अधिक खुशी तब होगी जब उनके हाथों में रोजगार होगा। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार रिक्तियों के पद भरने विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं, साथ ही कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर स्वावलम्बी बनने की दिशा में पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह उन बेरोजगारों के लिए छोटा सा सहयोग है, जिसके जरिए वे अपने लक्ष्य को हासिल करने आगे बढ़ सकें। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल से अब तक जिले के कुल 8 हजार 310 युवक-युवतियों ने उक्त योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, जिनमें से पात्र 5 हजार 856 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 5 हजार 715 बेरोजगार युवक-युवतियों के खातों में 2500 रूपए प्रति इकाई की दर से कुल एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 500 रूपए अब तक अंतरित किए जा चुके हैं। वीसी के दौरान स्वान कक्ष में संबंधित अधिकारियों सहित लाभार्थी युवक-युवती मौजूद रहे।