13 वर्ष पूर्व प्रणब दा का इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया एक दुर्घटना में सिर में आई थी चोट
Updated on
14-08-2020 12:48 AM
कोलकाता । देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद से हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच 13 साल पहले एक कार दुर्घटना के बाद उनका इलाज करने वाले पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक डॉक्टर ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बेहिसाब दर्द के बाद भी वे बेहद शांत थे। स्त्री रोग विशेषज्ञ और कृशनगर के एक नर्सिंग होम चलाने वाले डॉ. बासुदेव मंडल ने 7 अप्रैल, 2007 की रात को याद करते हुए कहा उस दिन मुर्शिदाबाद जिले से कोलकाता लौटते समय प्रणब मुखर्जी की कार नादिया जिले के नकासीपारा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
समाचार के अनुसार प्रणब उस समय विदेश मंत्री थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्हें सिर में चोट आई। उन्हें पहले एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनकी उनके सिर पर टांके लगाए गए और फिर उन्हें कृशनगर के एक सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंडल ने फोन पर बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन और एक्स-रे की सुविधा नहीं थी। इसके बाद मुझे जिला प्रशासन के अधिकारियों का फोन आया। उन्होंने मुझे सभी सुविधाएं तैयार करने के लिए कहा क्योंकि वे को मेरे नर्सिंग होम में शिफ्ट होने वाले थे। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री को एसएसकेएम अस्पताल से आए कुछ डॉक्टरों की देखरेख में नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
प्रणब मुखर्जी दर्द से पीड़ित होने के बाद भी बहुत शांत थे। हमने टेस्ट किए और पाया कि कोई अंदरुनी चोट नहीं है। बाद में उन्हें कोलकाता ले जाया गया। पांच साल बाद राष्ट्रपति बनने के बाद भी वे डॉक्टर को नहीं भूले। मंडल ने कहा कि 2016 में, मैं उन्हें दुर्गा पूजा के दौरान बीरभूम जिले में अपने पैतृक घर में एक कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित करने गया था। उन्होंने तुरंत उस घटना को याद किया और मुझसे वादा किया कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने अपना वादा भी निभाया।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…